IIT रुड़की के तकनीकी सहायक मित्तल साहब दूसरे ठेका संचालक को बोले, धमकी नहीं सलाह दे रहा हूं, बिहारी बैठा है गोद में, ऑडियो हुई वायरल


–आईआईटी रुड़की में संविदा पर तैनात है मित्तल साहब
–मित्तल साहब की पत्नी के नाम है श्यामपुर कांगड़ी का ठेका
हरिद्वार। मित्तल साहब के कारनामों के बाद आईआईटी रुड़की सुर्खियों में आ गया है। आईआईटी रुड़की में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात मित्तल साहब के पास एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं। यह जिम्मेदारी उनकी पत्नी के नाम से श्यामपुर कांगड़ी का ठेका है, जिसकी वह बेहतर देखरेख कर रहे हैं। इस देखरेख के बीच मित्तल साहब ने दूसरे शराब ठेकेदार को देख लेने की धमकी दे डाली है। इन शराब ठेकेदारों के बीच चल रही इस लड़ाई को यदि संबंधित विभाग जल्द समाप्त नहीं कराता है, तो किसी अप्रिय घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
आईए बताते है मित्तल साहब का कारनामा
ठेका संचालक सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि नवीन मित्तल अपनी पत्नी के नाम से श्यामपुर कांगड़ी ठेका चलाते हैं। वर्तमान में वह रुड़की आईआईटी में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं।
क्या है पूरा मामला
सुरेंद्र राजपूत के मुताबिक, लंढौरा अंग्रेजी शराब की दुकान को लेकर उनका मित्तल साहब से कोई विवाद हो गया था, जिसको लेकर आज भी मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद मित्तल साहब की प्रशासन और बदमाशों से दिखवा लेने की धमकियां देने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि अब मित्तल साहब फिर से मामला वापिस, आरटीआई वापिस न लेने पर बदमाशों से देख लेने की धमकी दे रहे हैं। जिससे उन्हें अपनी जानमाल का खतरा बना हुआ है।
कौन है बिहारी
धर्मनगरी हरिद्वार में कई स्थानों पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन इन प्रतिबंधित स्थानों पर शराब की बिक्री का सिलसिला जारी है। सूत्रों के मुताबिक इन प्रतिबंधित स्थानों पर यूपी निवासी बिहारी एक ठेके से स्कूटियों में युवकों से शराब लदवाकर प्रतिबंधित क्षेत्रों तक पहुंचाता है। जहां अवैध शराब की बिक्री की जाती है। इससे पूर्व भी शराब तस्करी के दौरान हुई वीडियो वायरल में बिहारी का नाम साफतौर पर लिया गया है। वायरल ऑडियो में भी बिहारी के गोद में बैठे होने की बात कही गई है, लेकिन किसकी गोद में बैठा है, यह ऑडियो में साफ नहीं है।
यह है आईआईटी रुड़की
(IIT) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की उच्च तकनीकी शिक्षा, इंजीनियरिंग, बुनियादी और अनुप्रयुक्त अनुसंधान में राष्ट्रीय महत्व के अग्रणी संस्थानों में से एक है। अपनी स्थापना के बाद से, संस्थान ने देश को तकनीकी जनशक्ति, जानकारी प्रदान करने और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें