कोटद्वार में अवैध दवाइयों का भंडाफोड़, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मारा छापा

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। शहर में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर प्रशासन की सख्ती जारी है। गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को झूला बस्ती क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक में छापेमारी कर संदिग्ध और प्रतिबंधित दवाइयों का स्टॉक मिला है।

सूत्रों के अनुसार, कई दिनों से क्षेत्र में एक क्लीनिक बिना पंजीकरण के नशीली दवाओं की बिक्री किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रिकॉर्ड की जांच की। वहीं, पुलिस बल भी सुरक्षा व कार्रवाई के लिए साथ मौजूद रहा।

छापे के दौरान क्लीनिक से विभिन्न नियंत्रित श्रेणी की दवाइयों के स्टॉक मिले, जिनके संबंध में वैध लाइसेंस और खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मौके पर मौजूद टीम ने दवाओं को कब्जे में ले लिया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दवाओं की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। कार्रवाई की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ऐसे अवैध क्लीनिक और बिना लाइसेंस दवा बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध क्लीनिक या चिकित्सा गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

You cannot copy content of this page