24 घंटे में दूसरी दफा गुंडई, गेट लगाने को लेकर दो परिवारों पर हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, नामी बिल्डर ने खड़ा किया विवाद, घटना के बाद भागते दिखे गुंडों का वीडियो वायरल

हरिद्वार। ज्वालापुर के मयूर विहार में जबरन गेट लगाने को लेकर 24 घंटे में दूसरी दफा दबंगई देखने को मिली। गेट लगाने का विरोध कर रहे दो परिवारों पर हमला किया गया।उन्हें बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया । यहीं नहीं महिलाओं बच्चों को भी नहीं बक्शा गया। हमले के लिए बिल्डर पर किराए के गुंडे बुलाने का आरोप है।पूरे मामले के पीछे जाने-माने बिल्डर का दिमाग बताया जा रहा है।
शनिवार को गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय नागरिक संदीप अरोड़ा की पिटाई कर दी गई थी। यही नहीं उसके बेटे को भी पीटा गया था ।शहर के जाने-माने बिल्डर सतीश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी के इशारे पर पिटाई करने का आरोप पीड़ित परिवार ने जड़ा था । स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने पर कावड़ यात्रा खत्म होने तक गेट लगाने का कार्य रोकने की बात कही थी ।पीड़ित परिवार का आरोप था कि गेट उनके घर के बाहर गलत तरीके से लगाया जा रहा है ।इधर पूरे मामले को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रविवार की सुबह भी कॉलोनी वासी एकत्र होकर गेट लगाने वाली जगह पर पहुंच गए । गेट लगाने का विरोध करने पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा पर हमला कर दिया गया। उन्हें लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा गया। यही नहीं बीच बचाव में आए परिवार के सदस्यों को भी भीड़ ने नहीं बख्शा। आरोप है की भीड़ की अगुवाई प्रॉपर्टी डीलर का बेटा कर रहा था। दोनों परिवारों को खून से लथपथ करने के बाद सभी दबंग फरार हो गए। आरोप है कि हमले के लिए भाड़े के गुंडे बुलाए गए थे ।इधर पीड़ित पक्ष थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर डाटा हुआ था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें