30 दिनों में हुई 5 मुठभेड़ों में हरिद्वार पुलिस पड़ी बदमाशों पर भारी, 4 गिरफ्तार, 2 फरार
-100 घंटे के भीतर किया दोनों हाउस रॉबरी का खुलासा, साथ में मंगलौर शराब ठेका लूटकांड का भी हुआ पर्दाफाश
हरिद्वार। विगत एक सप्ताह के अन्दर हथियारबंद बदमाशों द्वारा जनपद हरिद्वार के देवपुरा चौक स्थित व्यापारी के घर में घुसकर सनसनीखेज लूट तथा मोहल्ला गणेशपुर कोतवाली गंगनहर स्थित किसान के घर में घुसकर की गई लूट के साथ ही कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत शराब के ठेके में हुई लूट की बेहद सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया गया था।
उपरोक्त एक के बाद एक लगातार घर के अन्दर हुई सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे को लेकर हरिद्वार पुलिस पर भारी दबाव था।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को तब सफलता हासिल हुई जब मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 02 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोचने में सफलता हाथ लगी। साथ ही अभी सायं को अभियुक्त राजा उर्फ मोटा एंव विनय को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया पूछताछ जारी है।
पूरी घटना में बदमाशों की धरपकड़ हेतु पूरे जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में जनपद में जगह-जगह पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल चेकिंग के दौरान कुछ बदमाशों/संदिग्धों के थाना भगवानपुर के कस्बा चौली के एक घर में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से चौतरफा घिरता देख बदमाश अचानक मकान से बाहर निकलकर रात के अंधेरे में तेजी से बगल के आम के बाग की तरफ भागे, जहां कुछ बदमाश बाइक से भागे और कुछ के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई।
हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों (अंकुर व उपकार) के पैर पर गोली लगी जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया व अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। इलाज के दौरान बदमाश अंकुर व उपकार द्वारा अपने 03 अन्य साथियों (दीपक, अनिल एवं राजा उर्फ मोटा) के साथ मिल कर लूट की उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है।
उपरोक्त बदमाश जिस मकान में ठहरे हुए थे। उसके मकान मालिक का भी पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
उपरोक्त घटनाओं के खुलासे से जहां आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने पुलिस टीम को उक्त मामलों के खुलासे की शाबाशी देते हुए जनपद में सत्यापन अभियान को और अधिक गंभीरता से चलाए जाने हेतु निर्देशित किया।
अभियुक्तों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस को मंगलौर में हुई लूट से संबंधित ₹4 हजार और 26 पव्वे देसी शराब, कोतवाली गंगनहर एवं शहर कोतवाली में हुई लूट की घटनाओं में अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। जिसके पर्याप्त साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज इत्यादि संरक्षित हैं।
पुलिस ने अंकुर चमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम मनकमाजरा थाना ननौता जिला सहारनपुर, उपकार पुत्र जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर, राजा उर्फ मोटा पुत्र पवन सिंह निवासी मेरछपार थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर, विनय कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जानखेड़ा रामपुर मनिहारन सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर और अनिल पुत्र जसवीर पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर फरार है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें