बारातियों से भरी बस सिमड़ी बैंड के पास गिरी खाई में, सीएम ने राहत बचाव के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

लालढांग से बीरोंखाल जा रही थी बस
कोटद्वार। मंगलवार को लालढांग से बीरोंखाल जा रही बारातियों से भरी बस सिमड़ी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कई बारातियों की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि कई घायल हो गए। बस में लगभग 45 बराती सवार थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की। पौड़ी कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बस दुर्घटना में घायल कई बारातियों को 108 की मदद से बीरोंखाल अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पाते ही धुमाकोट थाना प्रभारी दीपक तिवाडी और रिखणीखाल थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ राहत बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे

You cannot copy content of this page