पौड़ी जिले के ग्रामीण इलाके के एक थाने में चलता है कारखास का राज, थानाध्यक्ष नही, कारखास तय करता है सिपाहियों की ड्यूटी
कोटद्वार। पौड़ी जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित एक थाने में कारखास का पूरा राज चलता है। यहां कारखास ही सिपाहियों की ड्यूटी लगाता है।
सूत्रों के मुताबिक पौड़ी जिले में कारखासो का बोल बाला है, यह कारखास पौड़ी जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान की छवि को खराब करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के सभी थानों में तैनात कारखासो के कार्यों की जांच होनी चाहिए। इन कारखासो ने कितने गुड वर्क किए हैं, इन गुड वर्क में इनका कितनी बार नाम आया है। कुल मिलाकर कारखासो की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी ईमानदार पुलिस कप्तान को भी मिल सके। फिलहाल पहाड़ी क्षेत्र के एक थाने में कारखास का बोल बाला है, जिससे कई सिपाही भी परेशान है। सूत्रों के मुताबिक यह कारखास थानाध्यक्ष से बिना पूछे ही अपनी मनमर्जी से सिपाहियों की ड्यूटी लगाता है। ऐसे कारखास और लापरवाह थानाध्यक्ष की जांच होना अतिआवश्यक है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें