अवैध खनन के विरुद्ध एक्शन में डीएम, सलेमपुर में अवैध खनन कर रहे दो जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्राली सीज

खबर डोज, हरिद्वार। जिले में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर प्रशासनिक अमले ने सलेमपुर क्षेत्र में अवैध रूप से खनन कर रहे 02 जेसीबी मशीनों और 02 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही सीज कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अवैध खनन से सरकार को भारी राजस्व की हानि होती है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने तथा अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों और संसाधनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर, पूरनपुर एवं साल्हापुर क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर उनके निर्देशन में तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई, जहां 02 जेसीबी मशीनें और 02 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध रूप से खनन कार्य में संलिप्त पाई गईं।
तहसील टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी मशीनों और वाहनों को तत्काल सीज कर लिया तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए उन्हें सुमन नगर चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। संबंधित प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जिला प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि भविष्य में भी अवैध खनन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध खनन पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







