एक्शन में परिवहन विभाग कोटद्वार, व्यवसायिक कार्यों में उपयोग लाए जा रहे पांच कृषि ट्रैक्टर किए जब्त, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। एक के बाद एक बेहतरीन कार्य कर परिवहन विभाग कोटद्वार वाह वाही लूट रहा है। पहले ब्ला ब्ला ऐप के जरिए टैक्सी चलाने वाले, फिर जीएमओलि की बसों के चालान कर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसकी जनता ने भी सराहना की है।

अब परिवहन विभाग कोटद्वार की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में अभियान चलाकर पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है।

परिवहन विभाग कोटद्वार की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शशि दूबे ने बताया कि आज कोटद्वार में जिलाधिकारी आशीष चौहान के दिशा-निर्देशन अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान व्यवसायिक कार्यों के लिए पांच उपयोग में लाए जा रहे कृषि ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इसके अलावा एक निजी वाहन को भी टीम की ओर से कब्जे में लिया गया है। यह निजी वाहन भी व्यावसायिक कार्यों में उपयोग में लाया जा रहा था। यह वाहन बस स्टैंड से दिल्ली के लिए सवारियां भर रहा था। एआरटीओ शशि दूबे ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी यात्री वाहन और निजी वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। लापरवाही से वाहन न चलाए। लापरवाही से वाहन चलाने के चलते कई अप्रिय घटनाएं घटित हो चुकी हैं। कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। जिससे आप स्वयं एवं सभी सुरक्षित रह सके।

You cannot copy content of this page