बुग्गावाला में युवक ने युवती को जलाने का किया प्रयास, खुद भी गला रेता, हालत गंभीर

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने एक युवती को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। वहीं खुद भी उसने अपना गला रेतकर जान देने का प्रयास किया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। वहीं युवती की स्थिति भी नाजुक है। ​पुलिस दोनों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।


घटना बुग्गावाला के गांव बुधवाशहीद के यूजी रेस्टोरेंट का बतया जा रहा है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया। वहीं उसने खुद का भी गला रेत डाला। शुरुआती जांच में युवती सहारनपुर के नागल की होना बताया जा रहा है। जबकि युवक नई मंडी मुज्जफरनगर का बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर है। लड़की सलोनी पुत्री देवदत्त निवासी नागल सहारनपुर की है जबकि लड़का प्रिंस कुमार पुत्र मैनेपल निवासी मेगा खेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर का है। लड़के की स्थिति ज्यादा खराब है। लडके ने खुद को भी आग लगाई है।

You cannot copy content of this page