कोटद्वार के खनन व्यवसाई गौरव अग्रवाल पर जिला बिजनौर में अवैध खनन के मामले में लगा सवा करोड़ का जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के सुंदरवाली में करीब चार माह से चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम उमेश मिश्रा ने पहले हुई शिकायतों और पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए निर्धारित समय से डेढ़ महीने पूर्व पट्टा निरस्त करने के साथ ही सवा करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले करीब तीन करोड़ का जुर्माना लग चुका है। साढ़े चार माह पहले सुंदरवाली में करीब सवा दो हेक्टेयर जमीन पर आरबीएम की खोदाई का पट्टा गौरव अग्रवाल के नाम जिला प्रशासन ने स्वीकृत किया था। शुरूआती दौर से ही पट्टा विवाद में घिर गया। नजीबाबाद वन विभाग ने प्रशासन को निर्धारित जगह से अलग खोदाई होने का पत्र लिखा। इस पर तत्कालीन डीएम रमाकांत पांडेय ने 20 अप्रैल को 2.38 करोड़ रुपये , 23 मई को 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बावजूद इसके पट्टे की जमीन से अलग खनन का काम जारी रहा।
पिछले माह डीएफओ नजीबाबाद की ओर से एक पत्र और लिखा गया। इस पर प्रशासन ने उस जगह की जांच कराई। जिसमें पूरी गड़बड़ी सामने आ गई। एफआईआर हो सकती है दर्ज अवैध खनन के इस मामले में अधिकारी अभी और कार्रवाई कर सकते हैं । बार – बार चेतावनी और जुर्माने के बावजूद गलत तरीके से खनन करने पर प्रशासन द्वारा एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। वन विभाग मामले पर लगातार नजर बनाए हुए था। विभाग के उच्चाधिकारियों ने इसकी स्वयं जांच शुरू कर पर्यावरण को नुकसान होने का हवाला भी दिया था।

You cannot copy content of this page