हरिद्वार जिले में नए साल के जश्न में बिक गई इतने करोड़ की शराब

ख़बर शेयर करें -

पथरी कांड के बाद आबकारी विभाग की कार्रवाई का बताया परिणाम

हरिद्वार। नए साल का जश्न लोग अलग-अलग तरीके मनाते हैं। कई लोग अपने घर पर रहकर नए साल का जश्न बेहद सादगी से मनाते है। लेकिन दूसरी तरफ बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो होटल, क्लब, बार, रेस्टोरेंट में पार्टी करते हुए मनाते हैं।

नए साल के जश्न में शराब एक ऐसी चीज है जिसका बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में नए साल पर शराब पीने वालों ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लोगों ने नए साल के जश्न में जमकर शराब के जाम छलकाए। धर्मनगरी हरिद्वार में नए साल पर शराब की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। नए साल पर धर्मनगरी हरिद्वार में लगभग 3 करोड़ की सेल 31 और 1 जनवरी को हुई है ।
हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि नए साल के दौरान लगभग 30,000 बोतलें अलग- अलग ब्रांड अंग्रेजी जबकि 28,000 देसी की बोतलें हरिद्वार में बेची गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग 3 करोड़ की सेल इन दो दिनों में हरिद्वार में की गई है। आपको बता दे कि हरिद्वार में कुल 130 ठेके हैं। जिसमें रुड़की और हरिद्वार में ज्यादा सेल देखने को मिली है, बल्कि लक्सर में इसके मुकाबले कम सेल देखने को मिली है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा का कहना है कि पथरी शराब कांड के बाद जिले में अवैध शराब का कारोबार काफी हद तक कम हो गया है। जिसके कारण इस बार जिले में अंग्रेजी और देसी शराब की अधिक बिक्री हुई है।
उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों के मुकाबले त्योहारों और नववर्ष जैसे समय में 25 से 30 प्रतिशत अधिक बिक्री होती है। यह बिक्री मसूरी-नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर अधिक होती है। कहा कि जनपद हरिद्वार धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर्यटक स्थलों के मुकाबले कम बिक्री होती है।

You cannot copy content of this page