हरिद्वार में प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच में मिली कमियां, सात के नामांकन निरस्त
हरिद्वार। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में गुरूवार को नामांकन स्क्रूटनी (संवीक्षा) के दिन हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह गर्ब्याल और सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की स्कूटनी (जांच) की गई। जांच में 21 में से 7 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर नियमानुसार निरस्त कर दिए गए।
रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह गर्ब्याल ने नामांकन पत्रों की जांच दौरान मौजूद प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें। रैली और वाहनों की पहले अनुमति ले और अनुमति पत्र को वाहन के मुख्य शीशे पर लगाए। कहा कि एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीमें पैनी नजर रखे हुए हैं। इसलिए प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि प्रचार के दौरान आचार संहिता का अनुपालन करें। निर्वाचन में प्रचार संबंधित व्यय को निर्धारित पंजिका में नियमित अंकन करें। नियत तिथियों में व्यय प्रेक्षक को अवलोकन भी कराएं। उन्होने सभी प्रत्याशी प्रतिनिधियों से रेंडमाईजेशन के दौरान उपस्थित रहने की अपील की है। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी प्रत्याशी निर्वाचन की मर्यादा को बरकरार रखें। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कमियां पाए जाने पर सूरज सिंह रावत, संदीप कुमार, प्रबोध चंद डबराल, रोहित कश्यप, गौतम, स्वामी दामोदराचार्य, अकील अहमद नामांकन निरस्त किए गए हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत, बसपा प्रत्याशी जमील अहमद, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी ललित कुमार, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल के प्रत्याशी सुरेश पाल, उत्तराखंड समानता पार्टी के प्रत्याशी बलवीर सिंह भंडारी, यूकेडी प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार, अकरम हुसैन, अवनीश कुमार, आशीष ध्यानी, कर्ण सिंह सैनी, पवन कश्यप, विजय कुमार के नामांकन पत्र सही पाए गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें