हरिद्वार में ईमानदार दरोगा के इमान के सामने नही चल सकी शराब माफिया की चाल, यातायात पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करवा कर दिखाया कमाल
-श्यामपुर क्षेत्र से रोजाना होती है स्कूटियों में शराब की तस्करी: सूत्र
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में ईमानदार दरोगा के सामने शराब माफिया की चाल नहीं चली। शराब माफिया के इशारों पर रोजाना श्यामपुर क्षेत्र से अवैध शराब की तस्करी कोतवाली नगर क्षेत्र में होती है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।
हरिद्वार में तैनात यातायात अपर उप निरीक्षक रमेश कुमार के मुताबिक बीते सोमवार को चंडीचौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी को बिना नंबर प्लेट देख रोका गया, स्कूटी रोकने पर वह मौके से फरार हो गया। स्कूटी में रखे कट्टे की चेकिंग करने पर उसमें अवैध शराब मिली है। इसके बाद यातायात पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज करते हुए तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने कट्टे में से 379 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। यातायात पुलिस के ईमानदार अपर उप निरीक्षक रमेश कुमार की इस कार्रवाई से श्यामपुर पुलिस की भूमिका को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। अपर उपनिरीक्षक रमेश कुमार की कार्रवाई के बाद शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार शहर में एक शराब माफिया बिहारी का जोरों शोरों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस शराब माफिया बिहारी पर कई थानों में मामले भी दर्ज हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें