हरिद्वार में कल दरोगा पर दिनदहाड़े गोली चलाने वाले आरोपी ने दून में पुलिस को देख लाइसेंसी रिवॉल्वर से किया सुसाइड, देखिए घटना की वायरल वीडियो

देहरादून। जनपद हरिद्वार में कल शाम हरियाणा पुलिस के दरोगा को गोली मारने वाले आरोपी ने रविवार को देहरादून में आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी 28 वर्षीय सुनील कपूर को पुलिस की अलग-अलग टीम में घटना के बाद से ही तलाश कर रही थी और उसकी लोकेशन देहरादून के एक वकील के लक्ष्मण चौक स्थित घर में मिलने के बाद पुलिस ने वहां दबिश दी थी। पुलिस के पहुंचते ही दरोगा के हमलावर सुनील ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें