कलालघाटी में लाठी—डंडों से पिटाई कर अपने ही परिवार की महिला की कर डाली हत्या

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी में देर रात एक युवक ने विवाद के चलते अपने ही परिवार की महिला के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर डाली।  
जानकारी के मुताबिक देर रात लगभग 11.30 बजे गंदरियाखाल निवासी राहुल मेहरा ने परिवारिक विवाद के चलते सिगड्डी कोटद्वार निवासी नंदी देवी और उनके पति कृपाल मेहरा के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर डाली। इस घटना में नंदी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल दोनों पति—पत्नी को उपचार के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने नंदी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक इस मामले में अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं दर्ज कराई गई। तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।   

You cannot copy content of this page