कोटद्वार में सभी सैन्य, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों से जुड़े पूर्व सैनिक पदक विजेताओं और शहीदों के परिजनों को 31 अक्टूबर को वन मंत्री देंगे सम्मान
कोटद्वार। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अपने विधायक प्रतिनिधियों पार्षदों और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर एक बैठक का आयोजन किया | डॉ हरक सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर के दिन कोटद्वार में सभी सैन्य बल, पुलिस , अर्धसैनिक बलों से जुड़े पूर्व सैनिक पदक विजेताओं और शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 1947 से लेकर अभी तक के वीर योद्धाओं को समानित करने का भव्य कार्यक्रम किया जायेगा | कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम के नाम से देश में विभूषित किया है| उत्तराखंड का प्रत्येक परिवार बलिदान शौर्य की महान गाथा और परंपरा का वाहक है इस परंपरा के अनुयायियों और वीर नारी पुरुषों को सम्मान देने का काम हम सभी को करना चाहिए इसके लिए 31 अक्टूबर को देवी मंदिर स्थित विजय गार्डन मैं दोपहर 2:00 बजे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा| जिसमें भारी संख्या में सैनिक परिवारों और सुरक्षाबलों और पूर्व सैनिक परिवार के लोग प्रतिभाग करेंगे| बैठक में अरुण भट्ट, जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश नैथानी ,विशेष कार्य अधिकारी कुलदीप रावत, मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाईं ,रानी नेगी, दौलत सिंह रावत ,राजेंद्र बिष्ट ,कुलदीप रावत, रामकुमार अग्रवाल, राकेश मित्तल, शंकर सिंघल,पूनम थपलियाल ,हरिराज सिंह चौहान, अर्चना शर्मा ,अनिरुद्ध ध्यानी, ताजवर सिंह बिष्ट ,मुन्ना मिश्रा ,मानेश्वरी बिष्ट ,सुभाष पांडे, पार्षद कमल नेगी ,पार्षद मनीष भट्ट, बृजपाल राजपूत ओबीसी मोर्चा, जिला अध्यक्ष नवल किशोर जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा भाभाबर मंडल अध्यक्ष मनोज पाथरी,नगर अध्यक्ष सुनील गोयल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें