कोटद्वार में जगह-जगह लगी सेल में चल रहा था नकली कॉस्मेटिक सामान का खेल, व्यापार मंडल ने कस दी नकेल, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया के नेतृत्व में कॉस्मेटिक व्यापारियों की टीम ने सेल में रखे सामान को किया चेक

सेल लगाने को दी नकली कॉस्मेटिक समान न बेचने की हिदायत

हर्ष भाटिया, कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल और युवा व्यापार मंडल अब कोटद्वार में जगह-जगह लगी कॉस्मेटिक समान की सेल में ग्राहकों को बेचे जा रहे नकली सामान के विरोध में उतर गया है। उन्होंने सभी सेल स्वामियों को ग्राहकों को नकली सामान न बेचने की हिदायत दे दी है। सोमवार को व्यापार मंडल की कॉस्मेटिक व्यापारियों की टीम ने जगह जगह लगी सेल में जाकर सामान चेक किया तो वह नकली पाया गया।

नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने बताया कि काफी दिनों से सेल में नकली माल बेचे जाने की शिकायत ग्राहकों की आ रही थी, शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज कॉस्मेटिक व्यापारियों की टीम का गठन किया गया। टीम ने कोटद्वार में अलग-अलग लगी सेल में जाकर जब समान चेक किया तो सारा सामान नकली पाया गया।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने दो टूक शब्दों में सेल स्वामियों को हिदायत दी कि यदि ग्राहकों को नकली सामान बेचा गया तो सेल बंद कराई जाएगी। उन्होंने सेल में खरीदारी कर रहे ग्राहकों से भी अपील की है यदि कोई व्यापारी आपको नकली सामान बेचता है तो उसकी शिकायत वह स्वयं उनसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर व्यापार मंडल की कॉस्मेटिक टीम अलग-अलग सेल पर जाकर सामान चेक करेगी। कॉस्मेटिक टीम में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया के अलावा कॉस्मेटिक व्यापारी कामेंद्र प्रजापति, अंकुर अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल, कुंज अग्रवाल, हर्ष भाटिया आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page