रुड़की में मंढे की दावत में डीजे पर दूल्हे ने पिस्टल से की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

-पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की शुरू, आदर्शनगर निवासी है फायरिंग करने वाला दूल्हा
-तीन पुराना बताया जा रहा वीडियो, हरिद्वार रोड स्थित मैरिज हाॅल में डीजे पर की फायरिंग
रुड़की। शादी समारोह में डीजे पर डांस करते दूल्हे ने लाइसेंस पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर दी। इस बीच किसी ने फायरिंग करते दूल्हे की मोबाइल से वीडियो बना ली और वायरल कर दी। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंची तो गहनता से जांच शुरू हो गई है। पुलिस मामले में केस दर्ज करने और पिस्टल जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की तैयारी कर रही है।
पुलिस की सख्ती के बाद रुड़की और देहात में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल हो रही है। अब एक बार फिर रुड़की में हर्ष फायरिंग की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो तीन दिन पुराना मंढे की दावत का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूल्हे पक्ष ने हरिद्वार रोड स्थित एक मैरिज हॉल में मंढे की दावत रखी थी जिसमें रिश्तेदार डीजे पर डांस कर रहे थे। बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस करने से पहले दूल्हे ने लाइसेंसी पिस्टल से दो हवाई फायरिंग की। इसके बाद वह डीजे पर रिश्तेदारों के बीच पहुंचा और एक बार फिर पिस्टल से हवाई फायरिंग की। इस दौरान किसी ने फायरिंग करते दूल्हे की मोबाइल से वीडियो बना ली और वायरल कर दी। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंची तो पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में सामने आया है कि दूल्हा आदर्शनगर का रहने वाला है और शनिवार को उसकी बरात गई थी। इस मामले में केस दर्ज करने और पिस्टल जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें