सतपुली में नशे में डॉक्टर ने बिना देखे मरीज को जबरदस्ती किया रेफर, स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टर को किया निलंबित, देखिए वीडियो
सतपुली। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में रविवार रात 108 की मदद से मरीज के अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल के डॉक्टर शिवकुमार नशे की हालत में दिखे। यही नहीं नशे की हालत में मरीज के तीमारदार के साथ बदतमीजी भी की।
108 कर्मचारी के साथ भी डॉक्टर ने बदतमीजी की और मरीज को बिना देखे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामला तब सामने आया जब तीमारदार की ओर से उक्त की वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाली गई और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई। सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त डॉ के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए है। यदि जांच में आरोप साबित होता है, तो उचित कार्यवाही की जायेगी।
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारे जाने के लिए लगातार विभाग में हो रही घटनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर 19 दिसंबर को पौड़ी जनपद के सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार का मामला उनके संज्ञान में आया था। डॉ शिव कुमार के द्वारा मरीज और उनके तीमारदार के साथ नशे की हालत में बदसलूकी की गई थी। मामला शासन तक पहुंचा तो सचिव स्वास्थ्य ने एक बार फिर तल्ख तेवर दिखाते हुए चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी रायपुर और अल्मोड़ा में इस प्रकार का मामला सामने आया था। जिस पर सचिव स्वास्थ्य के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें