जिला अस्पताल हरिद्वार के निराश्रित वार्ड में मरीजों की देखरेख के लिए रखे गए स्वास्थ्य कर्मी ने ही पीट दिया मरीज

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल के निराश्रित वार्ड में व्यवस्था के तौर पर रखे गए स्वास्थ्य कर्मी ने वार्ड में भर्ती निराश्रित मरीज के साथ मारपीट कर दी। मामले में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने आरोपी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही है।

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अस्पताल के निराश्रित वार्ड में भर्ती मरीजों की देखरेख के लिए व्यवस्था के तौर पर करन नाम के युवक को काम पर रखा गया है। करन को मानदेय चिकित्सक और स्वैच्छिक अंशदान से एकत्रित कर देते हैं। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार रात को करने नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा, जहां उसने पहले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की और फिर बाद में निराश्रित वार्ड में शराब के नशे में हंगामा किया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान नशे में करन की निराश्रित वार्ड में भर्ती मरीज के साथ बहस हो गई। इससे गुस्साए करन ने मरीज की बुरी तरह पिटाई कर दी। मरीज की पिटाई का मामला शुक्रवार को अस्पताल में चर्चा का विषय बना रहा।

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज के मुताबिक अस्पताल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरा मामले की जांच की जा रही है। यदि ऐसा हुआ है तो व्यवस्था के तौर पर रखे स्वास्थ्य कर्मी को हटाया जाएगा।

You cannot copy content of this page