कोटद्वार के दुर्गापुरी ठेके में होली के दौरान मंहगी बिकेगी शराब, संचालक बोले अधिभार पूरा करने को महँगी बेचनी पड़ती है शराब
कोटद्वार। कोटद्वार के दुर्गापुरी के ठेके में होली के दौरान शराब मंहगी बिकेगी। आबकारी विभाग ऐसे दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नही कर पा रहा है, जिसके चलते इन ठेका संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
जी हाँ मंहगी शराब बेचने की बात की पुष्टि हम नही बल्कि ठेका संचालक अभिषेक स्वयं की है। बुधवार को ताडियाल चौक निवासी मानू जब बीयर लेने ठेके पहुँचा तो 170 प्रिंट की बीयर के सेल्स मेन ने 180 रुपये मांगें, जब 10 रुपये अधिक मांगें जाने की बात पूछी गई तो सेल्स मेन ने अपना कमीशन होने की बात कही। जब इस बारे में ठेका संचालक अभिषेक से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि होली का त्यौहार है और मार्च में फिर से ठेकों के टेंडर होने है, अधिभार पूरा करने के लिए अधिक दामों में शराब की बिक्री की जा रही है।
यहाँ यह बता दे कि आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते इन ठेके संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें