कोटद्वार कोतवाली के कलालघाटी क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब समेत एक गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त बाइक सीज
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस विभाग की ओर से की जा रही धरपकड़ की कार्यवाही के सामने आबकारी विभाग की कार्यवाही शून्य नजर आ रही है। कोटद्वार कोतवाली की कलालघाटी पुलिस ने देर एक युवक को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में बाईक को सीज कर युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
कलालघाटी चौकी प्रभारी विकसित पंवार ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। देर शाम वाहन चैकिंग के दौरान झंडीचौड़ के निकट एक बाइक सवार युवक को रोका गया तो पुलिस को उसके पास अवैध कच्ची शराब मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चौकी लाई। जहां पुलिस को पूछताछ में उसने अपना नाम उत्तरी झंडीचौड़ निवासी राकेश ध्यानी बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार पुलिस की ओर से अभियान जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें