पुलिस चौकी में ही चौकी इंचार्ज से हुई अभद्रता, जमीन पर पटक दिया मोबाइल

देहरादून। राजधानी में घटनाओं का सिलसिला तो जारी रहता है, लेकिन अब पुलिस भी इन घटनाओं की शिकार होने लगी है। ऐसा ही एक मामला सर्किट हाउस का सामने आया है। जहां विवाद के पूछताछ के लिए विपक्षियों को बुलाया गया था, पूछताछ के दौरान विपक्षी ने चौकी प्रभारी के हाथ से फोन खींच कर जमीन पर पटक दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जुगल किशोर निवासी गंगोल, पंडितवाड़ी ने चौकी सर्किट हाउस पर विपक्षी गौरव धीमान निवासी गंगोल पंडितवाड़ी के विरूद्ध गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुये विवाद को लेकर शिकायती पत्र दिया था, जिसमें कहा कि विपक्षी ने रात्रि में उनके घर के शीशे तोड़ दिए हैं। इस मामले में चौकी प्रभारी सर्किट हाउस ने विपक्षी गौरव धीमान को पूछताछ के चौकी बुलाया गया था। गौरव धीमान अपनी माता इन्दु धीमान और बहन काजल धीमान के साथ चौकी पर आया। चौकी पर गौरव धीमान से घटना के संबंध पूछताछ के दौरान उसकी बहन काजल धीमान और अन्य परिजनों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी सर्किट हाउस ने उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध दी गयी तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें