वर्ष 2024 में IHMS कॉलेज के 457 छात्रों का हुआ विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट
-कैंपस सलेक्शन में विभिन्न आईटी कंपनी, पांच सितारा होटल और मैनेजमेंट कंपनियों के अधिकारियों ने किया छात्रों का सलेक्शन
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज कोटद्वार में शिक्षा ले रहे 457 छात्र छात्राओं का वर्ष 2024 में चयन देश की जानी मानी कंपनियों और सितारा होटलों के लिए हुआ है। यह छात्र- छात्राएं उक्त संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर देश की तरक्की में भागीदार बनेंगे।
कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि कॉलेज में शिक्षा ले रहे बीसीए, बीएससी आईटी, बीबीए, बीएचएम और एक वर्षीय होटल मैनेजमेंट कोर्स सीएचएम के अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का कैंपस सलेक्शन हुआ है। संस्थान परिसर में इस वर्ष आईटी कंपनी प्रोडेस्क, जेनरॉयड एसआर सोलूशन, एचडीएफसी बैंक, हिटाची की आईटी कंपनी ग्लोबल लॉजिक टैक्नोलॉजी, कैरियर प्वाइंट कोटा, वू-प्लैक्स टैक्नीकल, ऑटो मोटिव सर्विस कंपनी के अलावा सितारा होटल की श्रेणी में ताज पैलेस, हयात रेजिडेंसी , ऑबराय ग्रुप का प्राइडेज गुडगांव, प्राइडेज जयपुर, द ऑबराय राज विला जयपुर, क्राउन प्लाजा, द ललित कंट्रीइंन, ताल दम दम लेक रिजार्ट आदि सितारा होटलों के एचआर अधिकारी पहुंचे थे। जिसमें कुल 457 छात्र-छात्राओं का विभिन्न पदों पर जॉब लगी है। कंपनी और होटल की ओर से छात्रों को अप्वाइंटमेंट लेटर दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी कंपनियों के आने का सिलसिजा जारी है।
कालेज के एमडी बीएस नेगी ने कहा कि कालेज में छात्रों की शिक्षा के लिए आधुनिक संसाधन जुटाए गए हैं, साथ ही अनुभवी शिक्षकों को शिक्षा में लगाया गया है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों और होटल में नौकरी पाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दीं और अन्य छात्रों से साक्षात्कार के लिए बेहतर तैयारी करने की अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें