ऊखीमठ के इस गांव में उद्यान विभाग की ओर से तैयार हार्टी टूरिज्म का डीएम ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -


रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विकासखंड ऊखीमठ के अंतर्गत संसारी गांव में उद्यान विभाग की ओर से तैयार हार्टी टूरिज्म का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान विभाग की ओर से इस नर्सरी में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे और सब्जियों की नर्सरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर किसानों को इसका लाभ मिलेगा और उनकी आजीविका में वृद्धि भी होगी।
          आजीविका के दृष्टिगत हार्टी टूरिज्म को महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर और पॉली हाउस विकसित किए जाएंगे। यहां पर सभी आवश्यक सुविधाओं को लेकर पूर्व में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। आडू, संतरा आदि फलों सहित अन्य सब्जियों के दृष्टिगत कृषि की यहां पर बेहतर संभावनाएं हैं। इस स्थान पर टूरिज्म को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन होम-स्टे के कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग को अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं इस स्थान पर पुराने प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान जनपद के प्रगतिशील किसानों को मुफ्त में पौध उपलब्ध कराने, पौधों की संख्या, बीजों की गुणवत्ता और बेहतर करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया है। साथ ही मॉडल टे्रनिंग सेंटर भी विकसित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी  योगेंद्र सिंह चौधरी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग श्रीपति डोभाल समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

You cannot copy content of this page