उधम सिंह नगर: पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्करों को लगी गोली, अस्पताल में घायल तस्कर मांगने लगा पुलिस कप्तान से माफी, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के दिशा- निर्देशन में जिला पुलिस अपराधियों को सलाखों का रास्ता दिखा रही है, एक के बाद एक अपराधी अब पुलिस के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो रहा है। ऊधमसिंहनगर पुलिस और गौ-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो तस्करों को गोली लगी है, जबकि दो तस्कर फरार हो गए।

एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि कोतवाली काशीपुर पुलिस और गौ तस्करों के बीच अचानक मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग कर दो गो तस्करों को घायल कर दिया। दोनों घायल तस्कर इब्राहिम और आरिफ ठाकुरद्वारा के निवासी है। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस कप्तान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने घायल तस्करों से अस्पताल में पूछताछ की। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने बताया इस घटना में नई बस्ती ठाकुरद्वारा निवासी इकबाल उर्फ भूरा और पुष्प बिहार कालोनी काशीपुर निवासी अफजाल मौके से फरार हो गए। दोनों शातिर गौ तस्करों पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। गौ–तस्करों के अन्य दो साथियों की तलाश की जा रही है।

You cannot copy content of this page