कोटद्वार बेस अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का वन मंत्री हरक सिंह ने किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोटद्वार बेस अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का मंगलवार को जिले के कोविड प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विधिवत शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने स्वयं प्लांट का टेस्टिंग की। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से बेस अस्पताल कोटद्वार में कोविड मरीजों का उपचार कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है।
बेस हॉस्पिटल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का मंगलवार को जिले के कोविड प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र में बढ़ती ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट का कार्य कार्यदायी संस्था से जल्द कराकर प्लांट शुरू कर दिया है। उक्त प्लांट में दो-दो हजार एलपी के दो टैंक चौबीसों घंटे कार्य करने के लिए तैयार हैं। इससे लगभग बेस अस्पताल को 100 बेडों की ऑक्सीजन आपूर्ति प्रति घंटा प्रतिदिन मिलेगी। क्षेत्र में लंबे समय से उक्त प्लांट की मांग को देखते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से उक्त प्लांट का संचालन किया है। प्लांट शुभारंभ के साथ ही आईसीयू और वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई का भी वन मंत्री की ओर से खुद टेस्ट किया गया। कोविड मंत्री डॉ. रावत ने सभी जरूरी संसाधनों के लिए 24 घंटे काम करने का सभी को विश्वास दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा, प्रभारी सीएमएस डॉ. तिवारी, कोविड प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा, विकास माहेश्वरी, सुरेंद्र गुसाईं, सुधीर बहुगुणा आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page