पौड़ी गढ़वाल में अलग-अलग स्थानों पर डीएम ने किये निरीक्षण, पढ़िए विभागीय अधिकारियों को क्या दिये निर्देश

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आज घोड़ीखाल-डूंगरी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल का औचक निरीक्षण तथा पूल्ड हाउस पौड़ी में निर्माणाधीन टाइप-3 आवासीय भवन का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने घोड़ीखाल-डूंगरी मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खण्ड को निर्देशित किया कि बरसात से पहले सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही सड़क के मध्य आ रहे पेड़ को वन विभाग की अनुमति से हटाने के निर्देश भी दिए, ताकि लोगों को आवागमन में कोइ दिक्कत न हो और किसी अनहोनी की घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त हुई गूलों का मरम्मत करना सुनिश्चित करें।
       जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने विकास खण्ड पौड़ी में जिला योजना के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के तत्वावधान में निर्माणाधीन घोडीखाल-डूंगरी मोटर मार्ग के 02 किमी से जोशियाड़ा तक मोटर मार्ग निर्माण का निरीक्षण करते हुए पहाड़ कटान का कार्य, स्कपर निर्माण, पुलिया, सुरक्षा दीवार, क्षतिग्रस्त गूल मरम्मत सहित अन्य जानकारी ली। उन्होंने मोटर मार्ग हेतु बन रही सुरक्षा दीवारों के निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि पुस्तों का निर्माण कार्य सही रूप से करना सुनिश्चित करें। साथ ही बरसात से पूर्व मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल के औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टर से कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजूद डाक्टरों को निर्देशित किया कि टीकाकरण करवाने हेतु क्षेत्रों में कैम्प लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित डाक्टरों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर के पुराने भवन में बैठना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित डाक्टरों को आपातकाल की स्थिति में अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों के साथ बेहतर कार्य करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने पूल्ड हाउस पौड़ी में निर्माणाधीन टाइप-3 आवासीय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए 3 माह के भीतर भवन का कार्य पूर्ण सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जमा हुआ बरसाती पानी को हटाने के भी निर्देश दिए, ताकि डेंगू के खतरे से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने फुटिंग निर्माण, स्लैब का कार्य, फर्स, सेफ्टिक टैंक, बिजली, पानी व्यवस्था सहित अन्य की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रत्यूष कुमार ने बताया कि 07 में से 04 स्कपर पूर्ण हो चुके हैं, साथ ही एक पुलिया निर्माणधीन है। पहाड़ कटान का कार्य 300 मीटर शेष रह गया है तथा दीवार निर्माण का कार्य भी शेष रह गया है, जिसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता ने कहा कि फुटिंग निर्माण, स्लैब, सेफ्टिक टैंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही कहा कि दरवाजे/खिड़कियों के फ्रेम लगाने के कार्य प्रगति पर हैं तथा प्लास्टर, खिड़की/दरवाजों पर पल्ले, पेंट व सफेदी, वाटर सप्लाई का कार्य अवशेष है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता नवीन लाल वर्मा, अपर सहायक अभियंता विपिन डोभाल, कनिष्ठ अभियंता रमन थपलियाल, पटवारी महराज अहमद, मनीष जोशी, गणेश नेगी, डॉ. स्निग्धा, आई टेक्नीशियन ए.के. वर्मा, एएनएम नमृता सहित गणेश नेगी, मनीष जोशी अन्य मौजूद थे।

You cannot copy content of this page