निरीक्षक प्रदीप नेगी होंगे कोटद्वार के नए कोतवाल, निरीक्षक रमेश तनवार का हुआ लैंसडौन तबादला, पौड़ी पुलिस में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल, 47 पुलिसकर्मियों के तबादले

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस प्रशासन ने एक साथ दो अलग-अलग आदेश जारी करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं हेड कांस्टेबल स्तर के कुल 47 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से किए गए हैं।

यह आदेश पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में जारी किए गए हैं।
पहले आदेश के अंतर्गत हेड कांस्टेबल/नागरिक पुलिस (नापु) के पद पर पदोन्नत 18 कर्मियों सहित कुल 25 हेड कांस्टेबलों को पुलिस लाइन पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर और विभिन्न थानों से जनपद के अलग-अलग थानों, कोतवालियों, साइबर सेल, अभियोजन कार्यालय तथा महिला थाना में तैनाती दी गई है। इन कर्मियों को एक माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने-अपने नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।


इस आदेश में थाना यमकेश्वर, कोटद्वार, श्रीनगर, सतपुली, लक्ष्मणझूला, पौड़ी, लैंसडौन, रिखणीखाल सहित अभियोजन कार्यालय पौड़ी और साइबर सेल कोटद्वार में नई तैनातियां की गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी स्थानांतरित कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
दूसरे आदेश के तहत निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के 22 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें कई थाना प्रभारियों, कोतवाली प्रभारियों, साइबर सेल और एफएसएल यूनिट में कार्यरत अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
प्रमुख तबादलों में निरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी को कोतवाली पौड़ी से थाना थलीसैंण, निरीक्षक जयपाल नेगी को कोतवाली श्रीनगर से कोतवाली पौड़ी, निरीक्षक प्रदीप नेगी को एफएसएल यूनिट श्रीनगर से कोतवाली कोटद्वार, निरीक्षक रमेश तनवार को कोतवाली कोटद्वार से कोतवाली लैंसडौन तथा निरीक्षक विनय कुमार को कोतवाली लैंसडौन से साइबर सेल श्रीनगर का प्रभारी बनाया गया है।
उपनिरीक्षक स्तर पर भी कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी, लक्ष्मणझूला, सतपुली, यमकेश्वर और रिखणीखाल क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे थानों और शाखाओं में संतुलन बनाए जाने का प्रयास किया गया है।
एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित थाना एवं शाखा प्रभारी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर रवाना कर कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस व्यापक फेरबदल से जनपद में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

You cannot copy content of this page