Ips lokeshwar singh news चीला के रिजार्ट में रेव पार्टी, कारोबारियों को खुश करने के लिए बुलाई पंजाब की लड़कियां, 37 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पौड़ी। चीला के रिजार्ट में रेव पार्टी उत्तराखण्ड पुलिस ने चीला नहर के पास बने ईवाना रिजार्ट में चल रही रेव पार्टी को पकड़ा है। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 28 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पंजाब और हरियाणा की नौ युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। इनमें कई कॉलेज स्टूडेंट भी हैं। वहीं बताया जा रहा है कि आयोजक एक बड़ी कंपनी का मैनेजर हैं और उसे चार करोड़ रुपए का टारगेट पूरा करना था। इसके लिए उसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बडे डीलरों को खुश करने के लिए चीला में रेव पार्टी का आयोजन किया था, लेकिन पुलिस को भनक लग गई और टारगेट अधूरा रह गया।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि एसडीएम यमकेश्वर ने एक जुलाई से ही मानसून और बरसात को देखते हुए सभी रिजॉर्ट और कैंपिंग स्थलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी रिजॉर्ट स्वामी की ओर से रिसॉर्ट का संचालन किया जा रहा था।
जांच में पता चला कि पार्टी का आयोजन चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी के एरिया मैनेजर मनोज कुमार निवासी मवाना, पश्चिम उत्तर प्रदेश ने किया था। कंपनी ने मनोज को मानसून सीजन में 4 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करने का लक्ष्य दिया था, जिसे पूरा करने के लिए वह अपने डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों को लुभावने पैकेज और रेव पार्टी का लालच देकर उर्वरक खरीद बढ़ाने का प्रयास कर रहा था। पहले चरण में मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदारों को पार्टी में बुलाया गया था।
पुलिस ने रिजॉर्ट स्वामी के खिलाफ प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं रेव पार्टी में शामिल सभी युवक-युवतियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने कहा कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र के रिसॉर्ट और कैंपिंग एरिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और अवांछनीय गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उत्तम रमोला, राजेश असवाल, अपर उपनिरीक्षक भानु प्रताप, मनोज रमोला, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, रितेश, राजीव कवि, चंद्रशेखर, निर्मल, जितेंद्र, महिला कांस्टेबल लता, प्रियंका, पीआरडी जवान बंटी, तेज सिंह, अशोक कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें