आईपीएस बने सरिता डोबाल और हरीश वर्मा को डीजीपी अभिनव कुमार ने पहनाया भारतीय पुलिस सेवा का बैच
देहरादून। जीआरपी की पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल और हरीश वर्मा प्रमोशन पाकर आईपीएस बन गए हैं। बुधवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित पीपिंग सेरेमनी में डीजीपी अभिनव कुमार ने सरिता डोबाल और हरीश वर्मा को भारतीय पुलिस सेवा का बैच पहनाया। प्रोन्नति की शुभकामनाएं दी। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य अधिकारियों ने भी आईपीएस बनने पर सरिता डोबाल को बधाई दी है।
साल 2005 में सीओ के पद पर भर्ती हुईं सरिता डोबाल प्रदेश के प्रमुख जिलों में सीओ, एसपी सिटी सहित अन्य जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। पिछले साल ही उन्होंने जीआरपी एसपी का चार्ज ग्रहण किया था। पिछले दिनों उत्तराखंड पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होने की सूची में एसपी सरिता डोबाल का नाम आया था।
बुधवार को पीपिंग सेरेमनी में डीजीपी अभिनव कुमार ने सरिता डोबाल और हरीश वर्मा को भारतीय पुलिस सेवा का बैच पहनाया। इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी आनंद शंकर ताकवाले, डीआईजी पी रेणुका देवी ने भी शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें