IPS SERVESH KUMAR NEWS कप्तान के कड़े निर्देश पर कोटद्वार पुलिस की सटीक कार्रवाई, लाखों की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार, देखिए वीडियो

खबर डोज, कोटद्वार। आईपीएस सर्वेश पंवार ने जनपद पौड़ी गढ़वाल की कमान संभालते ही नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। एसएसपी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को 10.10 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के पास संदिग्ध दिखे युवक को रोका गया। तलाशी में नशा तस्कर के पास से स्मैक मिली है। पुलिस पूछताछ में नशा तस्कर ने अपना नाम राहुल रावत निवासी गिवांई स्रोत कोटद्वार बताया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख रूपये कीमत आंकी जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। अब उसकी कड़ियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेज करने के निर्देश जिला पुलिस को दिए गए हैं। जिसके तहत जिला पुलिस की नशा तस्करों के लगातार कार्रवाई जारी है।
पुलिस टीम में कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार, सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह, एएसआई एहसान अली, हेड कांस्टेबल सुनील मलिक, उत्तम सिंह, कांस्टेबल हरीश शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







