IPS SERVESH PAWAR NEWS कोटद्वार पुलिस की बड़ी सफलता: लाखों की स्मैक समेत हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर गिरफ्तार

खबर डोज, कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में लगातार पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 4.5 लाख रुपए कीमत की 15.40 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ एक हिस्ट्रीशीटर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर पौड़ी जनपद पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से शंकर डेयरी, बीईएल रोड के पास एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित जोशी पुत्र स्व. हीरा वल्लभ जोशी निवासी मानपुर कोटद्वार के रूप में हुई है। आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्वयं स्मैक का सेवन करता है और इस बार वह बरेली (उत्तर प्रदेश) से स्मैक लाकर कोटद्वार क्षेत्र में छात्रों और फैक्ट्री कर्मियों को बेचने की फिराक में था, ताकि आर्थिक लाभ कमा सके।
पुलिस को आरोपी के पास से लगभग 4.62 लाख रुपए मूल्य की स्मैक मिली है। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
एसएसपी सर्वेश पंवार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। समाज को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईयू प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, अपर उपनिरीक्षक सुशील, हेड कांस्टेबल लोकेश, संतोष कुमार, उत्तम और कांस्टेबल हरीश (सीआईयू कोटद्वार) शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





डीएम मयूर दीक्षित ने किया पौराणिक भीमगौड़ा कुंड का निरीक्षण, सौंदर्यकरण के दिए निर्देश, श्रद्धालुओं की सुविधा पर रहेगा विशेष ध्यान
ठंडे बस्ते में गया निगम का अभियान: “चलो ले चले तुम्हें तारों के शहर में”, हरिद्वार के खंभों पर लटक रहा तारों का मकड़जाल, देखिए वीडियो 