क्या अपराधियों की शरण स्थली तो नहीं बन रहे कोटद्वार के नशा मुक्ति केंद्र?
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में लगभग 4 से 5 नशा मुक्ति केंद्र है। पुलिस की ओर से इन नशा मुक्ति केंद्रों में कभी भी कोई छापेमारी की कार्यवाही नहीं होती है। नशा मुक्ति केंद्रों में किन किन जिलों के लोग भर्ती हैं। इसका पुलिस के पास कोई लेखा-जोखा नहीं है। अक्सर कई बड़े अपराधी नशे का हवाला देकर नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती होकर उन्हें अपनी शरण स्थली बना देते हैं जिससे उनका अपराध भी छुप जाता है और उस शरण स्थली में उन्हें सभी सुख सुविधाएं पूर्ण रूप से मिल जाती हैं। यदि शीघ्र ही इन नशा मुक्ति केंद्रों पर पुलिस ने शिकंजा नहीं कसा तो कभी भी किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बात को लेकर कई बार बड़े अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि शीघ्र ही नशा मुक्ति केंद्रों की जांच की जाएगी यदि जांच में कुछ गलत पाया जाता है तो नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें