कोटद्वार में वीकेंड पर लगा जाम, जनता हुई परेशान

कोटद्वार। वीकेंड पर श्री सिद्धबली मंदिर और पर्यटन नगरी लैंसडौन जाने वाले यात्रियों के कारण रविवार सुबह से ही शहर की सड़कों पर जाम लगता रहा। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के कारण अन्य वाहन रेंग-रेंग कर चले। पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारु करने में पसीना बहाना पड़ा।
कोटद्वार में रविवार को सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। सुबह दस बजे से हाईवे पर लालबत्ती चौराहे से तहसील तक जाम लगा रहा। इसके अलावा स्टेशन रोड और देवी रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रही। नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के कारण कई बार हाईवे पर जाम लगता रहा जिसके चलते बाहर से पहुंचे पर्यटकों के साथ ही अपने वाहनों से बाजार आने वाले स्थानीय लोग परेशान रहे। छुट्टी का दिन होने के कारण नगर की सीमा से लगे जिला बिजनौर से ट्रैक्टर ट्रॉली में लोग श्री सिद्धबली मंदिर पहुंचे जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई। देवी रोड पर भारी वाहनों के फंसने से दोपहर में जाम लग गया। करीब आधे घंटे बाद पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह यातायात सुचारु कराया। दोपहर बाद करीब तीन बजे यातायात सामान्य हुआ तब जाकर पुलिस कर्मियों ने चैन की सांस ली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें