जीवा गैंग का शूटर शाहरुख पठान ढेर, यहां हुआ शूटर का अंत

ख़बर शेयर करें -

साल 2017 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी को गोलियों से भून देने वाले शूटर शाहरुख पठान को एसटीएफ मेरठ ने छपार मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यूपी के मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग का शाहरुख शार्प शूटर था,उसने यूपी में भी एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। पिछले कुछ दिनों तक वह देहरादून की जेल में बंद था और हरिद्वार जेल में रहते हुए बंदीरक्षक तक पर हमला कर डाला था।
कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड ने पूरे सूबे को हिलाकर रख डाला था। कनखल में हाइवे से सटी बेशकीमती जमीन के विवाद में कनखल के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सुभाष सैनी की हत्या करने आए कुख्यात संजीव उर्फ जीवा उर्फ डॉक्टर के शूटरों ने निर्मला छावनी में कंबल कारोबारी अमित दीक्षित की गलती से हत्या कर दी थी। दरअसल निर्मला छावनी निवासी अमित दीक्षित के घर से चंद कदम दूर प्रॉपर्टी डीलर सुभाष सैनी अपने एक परिचित के घर में मौजूद था ,जिसके लिए शूटरों ने फील्डिंग लगाई थी लेकिन हुलिया मिलता जुलता होने के चलते शूटरों ने अमित दीक्षित को गोलियों से भून कर मार डाला था। कंबल कारोबारी हत्याकांड से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। ठीक विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस हत्याकांड ने पुलिस महकमे की पेशानी पर बल डाल दिए थे। उस वक्त एसटीएफ ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाया था।एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर के खालापार एरिया के रहने वाले शूटर शाहरुख पठान, दूसरे शूटर महताब समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की थी।
खुलासा किया था कि हुलिया मिलता जुलता होने के चलते ही दीक्षित की हत्या कर दी गई। हत्याकांड को अंजाम देने में उसको सजा सुनाई गई थी। शूटर शाहरुख पठान हरिद्वार जेल में भी उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने एक बंदीरक्षक की पिटाई कर दी थी।इसके बाद उसका ट्रांसफर देहरादून की जेल में कर दिया गया था। बताते हैं कि वर्ष 2015 में उसने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस अभिरक्षा में एक बदमाश आसिफ ज्यादा की हत्या कर दी थी। यही नहीं उसके खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज चले आते हैं।

You cannot copy content of this page