ज्वालापुर पुलिस, ANTF और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई, नशीले इंजेक्शन और दवाईयों समेत तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

-मेडिकल स्टोर की आड़ में किया जा रहा था नशीली मादक दवाइयां का कारोबार

हरिद्वार। अवैध नशा तस्करों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीती देर शाम ज्वालापुर पुलिस, एएनटीएफ और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने श्यामपुर में मेडिकल स्टोर पर नशीले दवाई, इंजेक्शन और कैप्सूल बेचने वाले नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट ने उक्त आदेश के क्रम में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर पर औषधि निरीक्षक अनीता भारती की मौजूदगी में छापा मारा।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अवनेंद्र कुमार सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी बताया है। टीम को अभियुक्त के पास से अवैध नशीली दवाइयां, इंजेक्शन और एक लाख 70 हजार रुपए नगद मिले हैं।

टीम में ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती, प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक नवीन नेगी, प्रभारी चौकी बाजार उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल राजवर्धन, सुनील, कांस्टेबल रोहित, मनोज डोभाल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page