कॉरिडोर को लेकर भड़के ज्वालापुर विधायक, विनाश नही जनता को विकास चाहिए: बोले विधायक रवि बहादुर

ख़बर शेयर करें -

-9 से 14 अगस्त तक चलेगा जनजागरण अभियान, 8 को कनखल में होगा बुद्धि शुद्धि यज्ञ

हरिद्वार। कॉरिडोर को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस आगामी 09 से लेकर 14 अगस्त तक जनजागरण अभियान चलाएगी।
सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कॉरिडोर, हेरिटेज, पौंड टैक्सी, रोपवे, मेट्रो और आईएसबीटी के नाम पर जनता को सरकार लगातार डरा रही है। जिससे जनता में भय का माहौल बना हुआ है। साढ़े सात के कार्यकाल में सरकार ने धर्मनगरी हरिद्वार में कोई विकास कार्य नही किया है। कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार की ओर से विकास को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया है। मुख्यमंत्री और नगर विधायक के समन्वय स्थापित न होने के चलते शहर का विकास नहीं विनाश हो रहा है। कहा कि कॉरिडोर को लेकर सरकार को पहले व्यापारियों और जनता से सीधे संवाद करना चाहिए। जिससे जनता को कोई नुकसान न हो। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कांग्रेस उन स्थानों पर 9 से 14 अगस्त तक अभियान चलाएगी, जो-जो स्थान कॉरिडोर से प्रभावित होंगे। इसके अलावा जनजागरण अभियान से पूर्व कांग्रेस 8 अगस्त को कनखल में बुद्धि शुद्धि यज्ञ करेगी।

You cannot copy content of this page