कनखल गोलीकांड में आरोपी अतुल चौहान ने थाने में किया आत्मसमर्पण, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


खबर डोज, हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में फायरिंग की घटना के बाद बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। गोली चलाने के आरोपी अतुल चौहान ने स्वयं पुलिस के पास पहुंचकर अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर जमा कर दिया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, कनखल क्षेत्र में हुई फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। इसी बीच आरोपी अतुल चौहान थाना पहुंचा, जहां उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर पुलिस को सौंपते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और फायरिंग के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि घटना आपसी रंजिश अथवा किसी विवाद से जुड़ी हो सकती है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

You cannot copy content of this page