डंडे और बेसबॉल लेकर पुलिसकर्मियों के पीछे दौड़े कांवड़िए, चंडीघाट चौकी इंचार्ज का हाथ फ्रैक्चर, मामला दर्ज
हरिद्वार। चंडी देवी मार्ग के आसपास सड़क पर जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों ने हाथ में डंडे और बेसबॉल लेकर दौड़ा लिया। इस भगदड़ के दौरान चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत के हाथ में फ्रैक्चर आ गया। पुलिस चौकी पर कांवड़ियों के पथराव की सूचना फ्लैश होने पर पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी अशोक रावत की ओर से अज्ञात कावड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गुरुवार की रात हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर चंडी देवी मंदिर के नीचे की तरफ कावड़ियों के वाहन खड़े होने के चलते जाम लग गया। जिस पर चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी गाड़ियां हटवाने लगे। पुलिस टीम गाड़ियां हटवाते हुए रोपवे के सामने नए फोरलेन के पास पहुंची तो पीछे से गाड़ियां हटाने वाले कांवड़िये इकट्ठा होकर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया। करीब 60-70 कावड़ियों को हाथ में लाठी डंडे और बेस बॉल लिए अपने पीछे आता देख पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए पुलिस चौकी की तरफ दौड़े। बचाव में अन्य पुलिसकर्मियों के आने पर कांवड़िये अपने वाहन लेकर भाग निकले। इस बीच किसी पुलिसकर्मी ने वायरलेस पर यह सूचना फ्लैश कर दी की कावड़ियों ने चंडीघाट पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया है। सूचना पर रसियाबढ़ के समीप जाम खुलवा रहे श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सुपर जोनल अधिकारी के तौर पर तैनात विजिलेंस हल्द्वानी की एएसपी कमल बिष्ट भी मौके पर पहुंची। पथराव की सूचना पर बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल भी कई अन्य अधिकारियों के साथ चंद मिनट में ही चंडीघाट पुलिस चौकी पहुंच गए। पुलिस चौकी पर पथराव जैसी कोई घटना न होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली और भगदड़ में गिरकर घायल हुए चौकी प्रभारी अशोक रावत को अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही उनकी तहरीर पर अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें