करोनाकाल का झलका दर्द: राशन डीलरों ने डीएसओ और एआरओ को खड़ा किया सवालों के घेरे में, कमीशनखोरी का लगाया आरोप, देखिए वीडियो

हरिद्वार। फेयर प्राइस शॉप डील डीलर्स फेडरेशन ने जिला पूर्ति अधिकारी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हरिद्वार को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। डीलरों ने करोना काल में दिए गए राशन में कमीशनखोरी वसूलने का आरोप लगाया है।
प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए फेडरेशन के जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि हरिद्वार का पूर्ति विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। कहा कि करोनाकाल में जनता को डबल राशन बांटा गया था। जिसमें सिंगल का भुगतान हो गया था, लेकिन अतिरिक्त का भुगतान नहीं हुआ था। अतिरिक्त का भुगतान 8 करोड़ 30 लाख अब जून 2025 में हुआ है, जिसका कमीशन लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रवि सनवाल ने वसूला है। उन्होंने राशन डीलरों को मिलने वाले लाभांश में दवाब न बनाए जाने की मांग की है। फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने कहा कि राशन डीलरों का 180 रुपए प्रति क्विंटल लाभांश आता है। जिसका 20 प्रतिशत जिला पूर्ति अधिकारी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कमीशन मांग रहे हैं। फेडरेशन के इंकार करने पर उन्हें नोटिस थमा दिया। कहा कि जब हाईकोर्ट नैनीताल में इसकी याचिका दायर की, तो याचिका वापिस लेने का दवाब बनाया जा रहा है। कहा कि याचिका वापिस न लिए जाने पर दुकान को सस्पेंड करने की धमकी दी जा रही है, जिसको लेकर यह खुलासा किया गया है। पत्रकार वार्ता में फेडरेशन के प्रवक्ता एडवोकेट भरतवीर, सदस्य सतेंद्र कुमार शामिल रहे। उधर, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि फेडरेशन की ओर से उन पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं। उन पर किसी ओर प्रकरण पर जांच चल रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें