कोटद्वार पुलिस ने किया निंबूचौड के एटीएम में हुई ठगी के मामले का खुलासा, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आज कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने निंबूचौड एटीएम में एक युवती के साथ हुई ठगी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार एक अन्य युवक की तलाश जारी है।


आज कोटद्वार कोतवाली में ठगी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार जीएल कोहली ने बताया कि घटना 27 फरवरी की है। इस घटना में दुर्गापुरी निवासी प्रीति के एटीएम से दो ठगों ने 40-40 हजार रुपए दो बार में एटीएम बदलकर निकाल लिए।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त एटीएम में एटीएम बदलकर और पिन की जानकारी प्राप्त कर लोगों से ठगी करते हैं। घटना की जानकारी मोबाइल पर आए मैसेज के बाद पता चला।

जिसके बाद युवती के पिता दिगंबर सिंह ने कोटद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 27 एटीएम कार्ड, 10000 की नकदी, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पकड़े गए अभियुक्तों तुमने अपना नाम ग्राम महतोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर निवासी लव कुश और प्रवेश और पप्पू बताया। उन्होंने बताया कि एक अन्य फरार में नवादा रोड अभिषेक नगर सहारनपुर निवासी रोहित भी शामिल है जिसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली ने जनता से अपील की कि किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें। अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें। अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, मो0न0- 8791844177, 9760128643 पर सूचना दें। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह रमोला, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल आकाश मीणा, चंद्रपाल, आबिद, हरीश, और विमल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page