कोटद्वार पुलिस ने दिखाई सख्ती, अनावश्यक घूम रहे लोगों के काटे चालान
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 3 मई तक कफ्र्यू लगाया गया है, लेकिन गत शनिवार तक सुबह से दोपहर 2 बजे तक बाजार में दोपहिया वाहनों से लेकर पैदल चलने वालों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन रविवार सुबह से ही पुलिस ने सख्ती दिखाई। बाजार में वाहन सवारों व पैदल चलने वालों को रोककर बाजार आने का कारण पूछ रही थी। पुलिस ने बेवजह घूमने वाले कई वाहनों के चालान भी काटे।
कोटद्वार पुलिस ने रविवार को कोरोना कफ्र्यू के दौरान बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही सख्ती से शुरू कर दी है। झंडाचौक, लालबत्ती चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पुलिस सड़कों पर चल रहे वाहनों को रोककर बाजार आने का कारण पूछती हुई दिखाई दी। जो लोग बिना कारण बाजार में घूम रहे थे, उनके चालान किये गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जो लोग बेवजह घूम रहे थे, उनकी गाड़ियों का चालान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कफ्र्यू के नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि लोग घरों से बेवजह बाहर न निकले, अतिआवश्यक कार्य के लिए ही घर से मास्क पहनकर बाहर निकले। सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कहा कि अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें