कोटद्वार पुलिस ने जागरूकता के बाद नदियों के किनारे लगाए नदी में न जाने की चेतावनी के बोर्ड, पहले दिन ही कटे 14 पर्यटकों के चालान
कोटद्वार। लगातार बरसात के मौसम में नदी में नहाने के दौरान डूब कर हो जाने के मामले के बाद कोटद्वार पुलिस ने नदियों के किनारे चेतावनी भरे बोर्ड लगा दिए हैं। पहले दिन ही नदियों में नहा रहे 14 पर्यटको के चालान काटे गए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र की नदियों में न जाने के लिए बरसात के मौसम में कोटद्वार पुलिस की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया गया था लेकिन उसके बाद भी बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक नदियों की और रुक कर रहे थे जिससे एक के बाद एक घटना घटित हो रही थी जिसके बाद नदियों के किनारे नदी में ना जाने के लिए चेतावनी भरे बोर्ड कोटद्वार पुलिस की ओर से लगा दिए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि नदियों के किनारे बोर्ड जो लगाए गए हैं उस पर स्पष्ट तौर पर शीर्षक “बरसात के मौसम में ध्यान देने योग्य बातें” लिखा गया है। उन्होंने बताया कि यदि इसके बाद भी कोई पर्यटक नदियों में नहाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें