कोटद्वार: पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामला दर्ज
कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली में एक बार फिर दहेज उत्पीड़न का मामला आया है। जिसके बाद पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला के पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव के मुताबिक बीते 10 मई को मानपुर सुखरो निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें महिला ने बताया कि उसका पति और सास उससे दहेज की मांग करते हैं। बताया कि दहेज नहीं देने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया कि मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर पीड़िता के पति और सास दोनों निवासी मानपुर सुखरो कोटद्वार के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और दहेज उत्पीड़न की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें