कोटद्वार साइबर सेल ने लाखों की साइबर धोखाधड़ी करने वाला साइबर ठग किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की साइबर सेल टीम ने कोटद्वार में लाखों की साइबर धोखाधड़ी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 21 मार्च को मातवर सिहं निवासी शिब्बूनगर कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी के साथ टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर बैलेन्स चैक करने के बहाने 9 लाख 80 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर धोखाधड़ी का मामला अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने आम जनमानस के साथ हो रही इन नवीन प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणि भूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने को निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम ने विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नदीम को बीते बुधवार को भैसामऊ क्रोसिंग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयासरत है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम नदीम निवासी चक-नवादा थाना/जिला समस्तीपुर (बिहार) बताया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल सतेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page