KOTDWAR News: डॉक्टर पर महिला ने लगाया पति की किडनी खराब करने का आरोप, देखिए वीडियो
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर 13 के मीट मार्केट स्थित एक निजी क्लीनिक के डॉक्टर पर महिला ने अपने पति की दोनों किडनी खराब करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी है।
प्रजापति नगर निवासी छाया देवी ने बताया कि उन्होंने अपने पति का उपचार मीट मार्केट स्थित एक क्लीनिक में वर्ष 2020 में पाइल्स का इलाज कराया था, लेकिन इलाज ठीक प्रकार से न होने के चलते डॉक्टर ने उन्हें इलाज करने के बजाय कही अन्य चिकित्सालय में उपचार कराने की बात कही। जिसके बाद मरीज़ को उपचार के लिए जॉलीग्रांट ले जाया गया। जहाँ मरीज़ के इन्फेक्शन का इलाज कराया गया, लेकिन इलाज ठीक न होने के कारण उनके पति की दोनों किडनियां ख़राब हो गई। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें