कोटद्वार: निकाह के छप गए कार्ड, दूल्हा पक्ष ने कर दिया निकाह से इनकार, यह डिमांड करने का है आरोप

ख़बर शेयर करें -

पीड़ित पक्ष ने कोतवाली कोटद्वार में दी तहरीर

कोटद्वार। लगातार कोटद्वार अजब गजब कारनामों का शहर बनता जा रहा है। कोटद्वार शहर में आज एक मामला प्रकाश में आया है। निकाह के कार्ड छप जाने के बाद दूल्हा पक्ष ने निकाह से इनकार कर दिया। जिससे परेशान होकर पीड़ित पक्ष ने कोतवाली कोटद्वार का दरवाजा खटखटाया है।

मामला कोटद्वार कोतवाली की बाजार चौकी क्षेत्र के लकड़ी पड़ाव का है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली में दी तहरीर के मुताबिक दुल्हन पक्ष की ओर से निकाह के कार्ड छपवाने के साथ-साथ बारात घर समेत अन्य स्थानों पर एडवांस देकर बुकिंग करा दी गई, लेकिन निकाह की तारीख नजदीक आते ही दूल्हा पक्ष ने अलग डिमांड रख दी।

यह रखी दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष से डिमांड

पीड़ित पक्ष की तहरीर के मुताबिक दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष से निकाह के दौरान बाइक की डिमांड की थी, लेकिन निकाह की तारीख नजदीक आते ही दूल्हा पक्ष ने बाइक की डिमांड कार में बदल दी। जब दुल्हन पक्ष ने इस बारे में दूल्हा पक्ष से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया। साथ ही दूल्हा पक्ष ने निकाह की तारीख के दिन किसी अन्य जगह निकाह करने की बात कही।

You cannot copy content of this page