बरातियों के लिए मसीहा बनी कोटद्वार पुलिस, नशे में घुत बस चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -


रिखणीखाल की ओर से आ रही थी बरातियों की बस, लगभग 40-45 बराती थे बस में सवार
-बस के अलावा एक अन्य कार भी ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस आए दिन गुड वर्क को लेकर सुर्खियों में रहती है। बीती देर सांय रिखणीखाल की ओर से आ रही बरातियों से भरी बस को चेकिंग के लिए रोका गया तो बस चालक नशे में घुत मिला। जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से बस चालक के खिलाफ कार्रवाई कर बरातियों की जान बचाई। इसके अलावा नशे में घुत होकर एक कार चालक के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में पूरे जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीती देर सांय कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के सिद्धबली बैरियर पर पुलिस टीम की ओर से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान रिखणीखाल से कोटद्वार आ रही बरात की बस को रोका गया तो बस चालक नशे में धुत निकला। इसके बाद एल्को मीटर से जांच के बाद बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई। बस चालक के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा में कार्रवाई की गई और बस को सीज कर दिया गया। इसके अलावा बस चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि यदि चैकिंग के दौरान बस चालक को नहीं रोका जाता तो बरातियों के साथ कहीं भी कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। बस में लगभग 40 से 45 बराती सवार थे। पुलिस पूछताछ में बस चालक ने अपना नाम बलराम निवासी दलमोटा रिखणीखाल बताया है। इस मामले में पूरी कार्रवाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक पंकज तिवारी की ओर से की गई है। इसके अलावा एक अन्य कार को ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किया गया है।

You cannot copy content of this page