स्मैक तस्करों के लिए काल बनी कोटद्वार पुलिस और सीआईयू, सवा लाख से अधिक की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार, देखिए वीडियो

कोटद्वार। स्मैक तस्करों के लिए कोटद्वार पुलिस काल बनी हुई है। एक के बाद एक नशा तस्करों को कोटद्वार पुलिस जेल का रास्ता दिखा रही है। कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को 1 लाख 35 हजार की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
यह बोले कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने को लेकर एसएसपी लोकेश्वर सिंह के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह बोले सीआईयू प्रभारी कोटद्वार
कोटद्वार सीआईयू प्रभारी जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली पुलिस और सीआईयू ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान माल गोदाम रोड़ रेलवे स्टेशन के पास से एक संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पास पुलिस टीम को 4.56 ग्राम स्मैक मिली है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम प्रदीप निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार बताया है। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, अपर उपनिरीक्षक सुशील सीआईयू, हेड कांस्टेबल करण यादव शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें